एक best wordpress theme का चयन करना बहुत ही मुश्किल काम है

क्यूंकि आपको WordPress के लिए हजारों की संख्या में Free और Paid wordpress themes मिल जाती है.

लेकिन इनमें कौन सी theme आपके ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सही है यह तो इसका इस्तेमाल करने के बाद ही पता चलता है.

इसके लिए आपको कोई Light Weight theme का इस्तेमाल करना पड़ता है और उन्ही में से एक है Astra Theme.

यह WordPress theme की दुनिया में एक बच्चा है लेकिन बहुत जल्दी popularity पाने वाला भी WordPress theme है.

अगर आप WordPress की directory में देखते है तो Astra ही एक मात्र एसी third party theme है जो नंबर 1 पर है.

इतना ही नहीं बल्कि Astra theme ही एक मात्र theme है जिसको WordPress Default theme में जगह मिली है.

Astra एक Multipurpose, fast loading, SEO optimized, fully customizable और beautiful WordPress theme है

जो blog, personal portfolio, business website and WooCommerce के लिए काफी उपयोगी है.

अगर बात करे इसकी Speed की तो यह one of the fastest wordpress theme है जो बहुत ही light weight है.

अगर आप इसके Overall Performance की बात करते है तो ज्यादा से ज्यादा 0.5 से 2 seconds के अंदर load हो जाती है

Astra theme में आपको 100+ Pre Built Demo Site मिलती है जिसमे आप कुछ ही क्लिक करके अपने पुरे ब्लॉग को उसमे import कर सकते है.

Astra के साथ आपको बहुत सारे Popular plugins भी मिलते है जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को एक जबरदस्त Professional Looks दे सकते है.

Astra theme free और paid दोनों ही version में उपलभ्ध है आप दोनों का इस्तेमाल कर सकते है.

For More information read our detailed article from below link.