आज के समय में ज्यादातर काम computer या laptop की मदद से होने लगा है, इसके बिना हम अधूरे है चाहे फिर वो College Students हो या Multinational Company का Owner, सभी लोग अपना काम करने के लिए Laptop या computer का इस्तेमाल कर रहे है.

आज बहुत ज्यादा लोग ऑनलाइन earning के लिए Blogging और YouTube पर काम कर रहे है, इसके लिए भी हमको Laptop की जरूरत होती है. इसी लिए आज में आपको 4 best laptop under 50000 के बारे में बताने वाला हु.

लेकिन Laptop खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है, इसके बाद ही आप laptop को Buy करना, जिससे की बाद में आपको पास्ता ना ना पड़े. तो चलिए पहले इसके बारे में बात करते है.

       1. Budget

जब भी आप Laptop या computer purchase करने के बारे में सोचते है तो सबसे पहले आपको अपने आप से सवाल करना होगा की हमारी जरूरियात क्या है? इसके हिसाब से आपका बजट तय करना होगा.

   2. Ram और Processor

आमतौर पर ग्राहकों को Intel Core I3 चिपसेट एंट्री-लेवल लैपटॉप में मिलते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोर Core I3,  I5, I7 आदि प्रोसेसर में से चुन सकते हैं.

         3. Screen Size

स्क्रीन साइज़ भी बहुत ही ज्यादा जरुरी है. आपको 14 इंच से लेकर 17 इंच तक के Laptop मिलते है, पर मेरे ख्याल से 14 इंच का Laptop सबसे बढ़िया होता है, आपको इससे ज्यादा में जाने की जरूरत नहीं है.

            4. Storage

आज के समय में लोगो का इस्तेमाल ज्यादा हो गया है इसी लिए आपको कम से कम 500 GB की डिस्क ड्राइव (HDD) वाले कई लैपटॉप मॉडल्स मिल जाएंगे. उसके साथ, अब सोलिड-स्टेट ड्राइव (एसडीडी) भी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय है.

5. Warranty और Support

चाहे आप Lenovo का Laptop Buy करे या Dell का या फिर किसी भी कंपनी का, यह बात एबह्द ही जरुरी है की आपको कितने समय की Warranty मिलती है और इसका सपोर्ट कैसा है?

मैंने यहाँ पर जितने भी Laptops के बारे में बताया है. यह सभी Under 50000 Laptops list में सबसे बेहतर है और इनका Performance, user review दूसरो के मुकाबले ज्यादा बेहतर है.

कौनसे Laptop best है और क्यों आपको buy करना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आपको हमारा आर्टिकल पढ़ना होगा जिसकी लिंक निचे दी गई है.