WordPress Push Notification Plugins हमारे Blog के traffic को increase करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, इसके जरिए आप Affiliate Marketing Sale को increase कर सकते हो.
लेकिन web push notifications का इस्तेमाल करने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद ही जरुरी है की what is push notifications? इससे क्या फायदा होता है.
जब भी हमारे blog या website पर कोई भी visitors आता है तो एक तरह का Popup Box Show करता है जो Visitors को अपने ब्लॉग को Subscribe करने का संकेत देता है.
चलिए अब जानते है 8 Best WordPress Push Notification Plugins के बारे में जो आपके ब्लॉग के लिए बेहद जरुरी है
OneSignal एक free WordPress plugin है जो की WordPress blogs के लिए best free push notification service देता है. यह Desktop पर unlimited push Notification भेजता है.
यह अपने readers को efficient web push notifications भेजता है जिसके कारन ज्यादा लोग हमारे साथ जुड़ते है. यह भी Free WordPress Plugins है.
WonderPush भी एक दूसरा Best WordPress Push Notification Plugins है. यह आपके Subscriber को नई पोस्ट की Notifications भेजता है.
Sendpulse में आपको free push notification Service के अलावा और भी बहुत सारी Service मिलती हैं. यह push notifications, के साथ Email Marketing, SMTP Server और Bulk SMS, की सर्विस भी भी प्रदान करता है.
Push Notifications for WordPress Lite के साथ आप प्रत्येक Articles के लिए प्रत्येक प्लेटफार्म पर 1,000 notifications send कर सकते हैं. मतलब की iOS के लिए 1,000, Android के लिए 1,000 और Desktop के लिए भी 1000.
PushCrew एक popular push notifications service है, यह paid और free दोनों version में उपलब्ध है.
PushAssist एक बहुत ही अच्छा WordPress Push Notifications Plugin है. इसे आप WordPress blogs and WooCommerce websites के लिए उपयोग कर सकते है.
यह एक NewsFeed और push notification WordPress plugin है. जो best free push notification service देता है. इसमें आप अपनी post के लिए push notification को schedule कर सकते हो.
तो यह कुछ Best WordPress push notifications plugin है जो आपको free push notification service देता है. इसके बारे में Details जानकारी के लिए हमारे आर्टिकल को जरूर पढ़े.