जो भी लोग Blogging कर रहे है या YouTube Channel चला रहे है उन सभी के दिमाग में एक न एक बार यह सवाल जरुर आता है की आखिर हम Blog या YouTube के लिए Topic कैसे ढूंढे?

कभी कभी एसा होता है की जो भी Category में हमने Blog बनाया है उस पर बहुत सारे लोगो ने Articles या Videos डाले होते है जिसके कारन हम उस पर काम करने से डरते है क्यूंकि हमको लगता है की यदि हम ऐसे topic पर आर्टिकल या विडियो डालेंगे तो कोई भी नहीं देखेंगे.

लेकिन एसा नहीं होता है. सभी के पास अलग-अलग तरह के Viewers होते है. बस आपको उनको पहचानना है और उनकी पसंद के हिसाब से काम करना है.

किसी भी Blog Topic  या YouTube channel के टॉपिक को Search करने का यह सबसे बढ़िया तरीका है. आपको तय करना होगा की आपके Visitors किस तरह के टॉपिक को पढना या देखना पसंद करते है.

Find What Your Readers Love

आपको हमेशा उनकी पसंद के हिसाब से ही आर्टिकल डालने है. इसके लिए आप उनको पूछ सकते हो की अगला Video या Post की टॉपिक पर चाहिए.

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए बहुत सारे Topics Find करना चाहते हो तो यह तरीका सबसे बढ़िया है. इसमें आपको कौनसे Topic पर लिखने से आर्टिकल Viral होगा या नहीं इसके बारे में भी पता चलेगा.

सबसे पहले आपके पास एसा tool होना चाहिए जिस पर आप Search करके लिख सकते हो. इसके लिए कुछ Free Tools और Paid Tools उपलब्ध है. अगर आप फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हो तो Neil Patel का Ubersuggest बहुत ही बढ़िया tool है.

google के Search engine पर रोजाना Billions लोग सर्च करते है.इसी लिए आपको यहाँ पर बहुत सारे Topic मिल जाता है. यहाँ पर आप सिर्फ एक या दो words टाइप करते हो तो गूगल खुद ही आपको बहुत सारा Suggestion Provide करता है.

इसके अलावा आपको Google के इसी page पर "People also Ask", "Q&A on Google" और सबसे last में "Searches related to" में आपको और भी कई सारे सवाल मिलते है जो आप के Topic से मिलते जुलते होते है.

अगर आपने Question Hub का नाम सुना हो तो यह भी बहुत ही Popular तरीका है Blog Topic Find करने का. यह Google का ही Tool है जिसकी मदद से आप बहुत ही ज्यादा Topics Collect कर सकते हो.

Question Hub

यह काफी प्रचलित website है जिसमे लाखों की संख्या में लोग सवाल पूछते है. बाद में आपके मन में कभी भी सवाल नहीं आयेगा की Blog या YouTube के लिए Topic कैसे ढूंढे. क्यूंकि यहाँ पर रोज आपको बहुत सारे सवाल मिलते रहते है.

Quora

इसके अलावा आप Comments Read करके भी सही Blog Topic प्राप्त कर सकते हो. इसके लिए आपको अपने Competitor या अपने Niche के हिसाब से YouTube channel में जाकर comment read करनी है.

Read Comments