कोका कोला के कारण समेटना पड़ा था भारतीय कंपनी को कारोबार, अब अंबानी ने लगाया दांव
कोका कोला के कारण समेटना पड़ा था भारतीय कंपनी को कारोबार, अब अंबानी ने लगाया दांव
रिलायंस FMCG कारोबार में एंट्री लेने वाली है
रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान के तहत रिलायंस ने दिल्ली स्थित प्योर ड्रिंक ग्रुप के साथ करीब 22 करोड़ रुपए की डील में कैंपा कोला का अधिग्रहण किया है
रिलायंस कैंपा कोला को नींबू, नारंगी और कोला इन तीन स्वाद में बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है
हले चरण में रिलायंस इसे अपने रिटेल स्टोर्स, जियोमार्ट और किराना स्टोर्स में बेचेगी
कैंपा कोला एक विदेशी ब्रांड की नक़ल थी जो कोका कोला को बहार निकाल ने में कामयाब हुआ था
कैंपा कोला को थम्सअप से कड़ी टक्कर मिली थी, जिसमे लोगो को थम्सअप ज्यादा पसंद आई थी.