Cloud Computing एक ऐसी तकनीक जिसने इंटरनेट के मायने ही बदल कर रख दिए

Cloud Computing एक ऐसी तकनीक है जिसके माध्यम से आज इंटरनेट के जरिये बहुत सारी तकनीक से जुड़ी सेवाएं दी जाती है

Cloud Computing एक licenced service की collection है जो की अलग अलग vendors के द्वारा provide किया जाता है.

आसान भाषा में कहे तो Cloud Computing की मदद से आप किसी भी तरह  के सोफ्टवेयर या सर्वर का इस्तेमाल करके अपना काम कर सकते है.

इसे क्लाउड कंप्यूटिंग इसलिए कहा जाता है क्यूंकि इसका उपयोग दुनिया में कहीं भी किसी भी कोने में रहकर कर सकते हैं

YouTube पर रोजाना अरबों videos upload होते  है, इसी वजह से उनको भी Cloud computing का इस्तेमाल करना पड़ता है.

Cloud Computing में फ्रंट एन्ड और यूजर एन्ड को कोई जोड़ने का काम करता है वह है इंटरनेट

Cloud computing के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े