क्या Bloggers Google AdSense के बिना पैसे कमा सकते है?. यह सवाल उन लोगो के मन में ज्यादा आता है जीन लोगो को Adsense का approval नहीं मिलता है.

मुश्किल हो गया है. कुछ लोग ऐसे होते है जिनके पास Adsense का अप्रूवल तो होता है पर वे लोग अपनी कमाई से खुश नहीं होते है, क्यूंकि India में Google Adsense बहुत ही कम CPC देता है.

इसी लिए आज के आर्टिकल में आपको Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? इसके बारे में विस्तार से जानकारी मिलने वाली है.

Google Adsense के बिना Blog से पैसा कैसे कमाए ? जाने 6 तरीके

Affiliate Marketing ही वो तरीका है जिसे बड़े-बड़े ब्लॉगर लाखों की संख्या में हर महीने पैसा कमा रहे है. ज्यादातर बड़े bloggers की income का यही main source होता है.

1. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing में आपको बहुत सारे तरीके मिल जाते है जिसके तहत आप अपने ब्लॉग से अच्छा पैसा कमा सकते हो. इसके लिए आप हमारा आर्टिकल Top 10 Profitable Niche पढ़ सकते हो.

यह Google Adsense का सबसे बड़ा Alternative है जिसका CPC Google Adsense से भी ज्यादा होता है. यह भी एक CPC base Ads Network है. इसका Approval लेना थोडा मुश्किल है.

इसके लिए आपके ब्लॉग पर अच्छा traffic होना चाहिए और आपका ब्लॉग English Language में होना चाहिए. क्यूंकि यह Hindi को support नहीं करता है. यह Yahoo का network है.

Infolinks आपके Text के ऊपर एड्स की लिंक Show करवाती है, जिसेसे यूजर को कोई दिक्कत नहीं होती और Text पर क्लिक करने पर पैसे देती है

Infolinks 5 तरह के एड्स शो करती है, In Text, Infold, Intag, Infarme और Inscreen इनमे से किसी भी टाइप के Ads अपने ब्लॉग पर दिखा सकते है. यह भी बहुत ही अच्छा Adsense का Alternative है.

इसके लिए आपको जीसी भी field में knowledge है उससे related पोस्ट अपने ब्लॉग में डालनी है, बाद में आप उसी चीज से लोगो की मदद करने के लिए charge ले सकते हो.

4. Online Selling Service

अगर आप इससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको Downloading Site बनानी होगी जैसे की Movies Download, Game Download, Apps Download etc.

5. URL Shortener

आप Adf.ly, Shorte.st, BC.VC, LinkShrink, Adfoc.us जैसी website के साथ जुड़ सकते हो. यह सभी website की मदद से आपको अपने किसी भी लिंक को Short करके Social Media और अपने Downloading blog पर डालना है.

यह भी एक अच्छा तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए. अगर आपके पास ब्लॉग है तो आपको इसमें कोई भी रेफरल प्रोग्राम का लिंक अपने साइट पर पोस्ट करना है, और उसके बारे मैं Review दे कर अपना रेफरल प्रोग्राम लिंक लगा देना है.

6. Apps Refer

Flyout एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफोर्म है. अगर आपका ब्लॉग WordPress पर है और आपके ब्लॉग पर high quality आर्टिकल है तो इसकी मदद से आप बहुत सारे रुपए कमा सकते हो.

7. Flyout