12 High paying Affiliate programs in India (in Hindi)
Affiliate Marketing एक अच्छा तरीका है अपने ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए. इसी लिए आज में आपको 12 High paying Affiliate programs in India (in Hindi) के बारे में बताने वाला हु.
Hostinger एक अमेरिकन Web Hosting कंपनी है. जो web hosting और domain की service provide करवाती है.
Yatra.com एक travel agency company है. आप इस website से Flight ticket भी book करा सकते हो.
vCommission भारत की बहुत बड़ी कंपनी है. जो अलग-अलग कंपनी के साथ मिलकर एफिलिएट नेटवर्क चलती है.
MyThemeShop दुनिया की Top Theme/Plugin provider में से एक है.
यह एक leading affiliate network कंपनी है जिसका coverage दुनिया के 30 से भी ज्यादा देश के साथ है.
Hostgator बहोत ही ज्यादा popular कंपनी है जो web hosting और domain provide करवाता है.
यह affiliate program उन लोगो के है जो जल्द से जल्द पैसा कमाना चाहते है.
यह दुनिया की leading domain provider कंपनी है. जिसके कस्टमर दुनियाभर में मौजूद है. यह web hosting भी बेचती है.
DGM India भारत का best affiliate program है. इसमें आपको attractive commission मिलता है
यह बहुत ही बड़ी Sports website है जिस पर हर महीने 130 million से भी ज्यादा views आते है.
यह बहुत ही ज्यादा popular है जिसका affiliate program भी है. इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से पैसा कम सकते हो.
Cuelinks एक content monetization network है जो Viglink और Skimlinks के जैसा काम करता है.