Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए (100% Working Tips)

अगर आप Blogger है तो आपको यह बात तो पता चल गई होगी की Blog पर Traffic लाना कितना जरुरी है.

आज Blogging की field में बहुत ही ज्यादा लोग आ चुके है, एसे में Competition इतनी बढ़ गई है की सभी के दिमाग में सवाल रहता है की Blog पर Traffic कैसे लाए ?

यह बात तो आपको जरुर पता होगी की ब्लॉग पर traffic लाने के लिए आपको Seo का knowledge होना बहुत ही जरुरी है. बिना Seo के traffic लाना अब बहुत ही मुश्किल हो गया है.

आपने जितने भी बड़े-बड़े blogger की Blog Website की Ranking कैसे Increase करें पोस्ट पढ़ी होगी तो उनमें सिर्फ  बताया होगा की आपको Keyword Research करना पड़ेगा

नए blogger को समज में ही नहीं आता है की आखिर यह Seo है क्या चीज? हमको तो seo नहीं आता है तो, हम Blog पर Traffic कैसे लाए?

On Page Seo सबसे जरुरी factor है, जिनको भी यह पूरी तरह से आ जाता है वो किसी भी ब्लॉग को rank करवा सकते है.

कुछ ही ऐसे bloggers होंगे जो पूरी तरह से अपने ब्लॉग पर seo करने में कामयाब होते है. इसी लिए हम Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए यह रास्ता अपना ने वाले है.

अगर आप अपना blog WordPress पर चला रहे है या Blogger पर इससे कोई भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला है. बस आपको regular काम करते रहना है.

सबसे पहला और जरुरी तरीका है आप अपने ब्लॉग पोस्ट में Long keywords का इस्तेमाल करे.

क्यूंकि हमको Seo का knowledge नहीं है तो हम Short Keywords को target करके कभी भी अपने blog का traffic Increase नहीं कर पाएंगे

long keywords प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी Tools की जरुरत नहीं पड़ेगी यह काम आप Google की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हो.

अब आपके पास Long Keywords आ गए है लेकिन इससे काम नहीं चलेगा. आपको रेगुलर पोस्ट डालते रहना है और तब तक डालते रहना है जब तक आपका पोस्ट google के first page पर ना आए.

आपको रेगुलर पोस्ट तो डालनी ही है लेकिन साथ में Google Search Console में अपने ब्लॉग को submit भी करना है. इसके लिए आपको अपने ब्लॉग का sitemap बनाना होगा

Seo करे बिना Blog पर Traffic कैसे लाए   के बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारा आर्टिकल जरूर पढ़े.