Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा रास्ता है अपने Affiliate Blog से पैसा कमाने के लिए. आज ज्यादातर नए Bloggers सिर्फ Adsense पर ही Focus करके बैठते है. उनको लगता है की बिना Adsense के हम अपने ब्लॉग से पैसा नहीं कम सकते है.

लेकिन यह उनकी सबसे बड़ी गलती है. आप Blog को Affiliate Blog  बनाकर बहुत ही ज्यादा पैसे कमा सकते हो.

बस आपको सही रास्ता मालूम होना चाहिए. मेरा मतलब है की आपको पता होना चाहिए है की आप अपने Normal Blog से किस तरह से Affiliate Marketing कर सकते हो, या अपने Normal Blog को Affiliate Blog में कैसे Convert कर सकते हो.

इसी वजह से आज में आपको 5 ऐसे रास्ते बताने वाला हु जिससे You can Convert Your Normal Blog in to Affiliate Blog.

1. Find Top 25 Posts of Your Blog

अगर आप अपने Normal blog को Affiliate Blog में Transfer करना चाहते हो तो, आपको सबसे पहले Search Console की मदद से आपने Blog की सबसे ज्यादा Traffic वाली 20 से 25 post को Find करना है.

जब आपके पास High Traffic वाली post आ जाती है तब आपको इसमें Affiliate Link को add करना है.

अगर आपने किसी भी Affiliate Programme को Join नहीं किया है तो आप अपनी उन ज्यादा Traffic वाली post से related programme को join करे और बाद में उस products को promote करे.

2. Make The List of Your Themes and Plugins

दूसरा सबसे अच्छा तरीका Normal blog को Affiliate Blog में Transfer करने का यह है की आप जो भी Themes, Plugins और Software का list बनाकर सभी programme को join करो.

बाद में सभी tools को आप Promote कर सकते हो. आप को उन सभी से related आर्टिकल लिखने है और बाद में सभी को अपने ज्यदा traffic वाले ब्लॉग के साथ Interlinking करना है.

3. Start Writing How to Post

अगर आपके Blog पर अच्छा traffic आ रहा है तो आप अब नै Category को start कर सकते हो जिस पर आप Affiliate marketing कर सको. इसके लिए आपको "How To" से जुड़े आर्टिकल डालने है.

4. Find the Affiliate Programs around Your Niche

अगर आपका ब्लॉग Seo, Blogging tips, Hosting, Review से related है तो आपको इससे related Affiliate Programs कोई join करके सभी के बारे में reviews लिख कर Affiliate marketing कर सकते हो.

5. Research Your Competitors

आपको Alexa rank टूल की मदद से अपने Competitors का List निकलना है और देखना है की वो लोग क्या कर रहे है. आपको भी उनके हिसाब से same Affiliate Programs को join करके एसी Products को Promote करना है.