सोने का आयात हुआ महंगा, सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 से बढ़ाकर 12.50 फीसदी किया
दरअसल सरकार ने सोने के बढ़ते आयात पर नकेल कसने के मकसद से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है.
सोने के बढ़ते आयात के चलते ही करेंसी मार्केट में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपये ( Rupee) पर दवाब देखा जा रहा है.
वित्त मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि सोने के आयात में अचानक भारी उछाल देखने को मिला है.
जून महीने में भी सोने का जबरदस्त आयात देखने को मिला है.
2021 से सोने के आयात में जबरदस्त तेजी आई है. बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा सोना का आयात 2021 में हुआ है.
भारत अपने सोने के खपत के लिए आयात पर निर्भर है इसलिए वो दुनिया में सोने के सबसे बड़े आयातक देशों में शामिल है.
सरकार ने आयात पर अपना राजस्व बढ़ाने का मकसद से सोने के इंपोर्ट पर टैक्स बढ़ाने का निर्णय लिया है.