OLd Blog Post का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये? जाने 5 तरीके

अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढायें?

आपको SEO Friendly Article लिखना होगा. अगर इसके बारे में नहीं पता है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Identify Your Top Performing Content

सबसे पहले आपको अपने blog पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले आर्टिकल की तलाश करनी है और उस पर Internal Linking करनी है Internal Linking कितनी करे?

Update Post

आर्टिकल को अपडेट करने के लिए  Main keyword और Title के keywords से जुड़े और long tail keywords का इस्तेमाल करना है. इसके लिए आप ubersuggest या किसी भी अन्य seo tool का इस्तेमाल कर सकते है.

Images को change और add करे

आपको आपकी पुरानी इमेज की जगह अच्छी quality वाली इमेज का इस्तेमाल करना है जिसमे Alt text का भी डालना है.

Update or Add Keywords

यह बहुत ही easy और 100% working तरीका है. में अक्सर मेरे पुराने blog को इस स्टेप की मदद से search में लाता रहता हु और मुझे हर बार उसमे सफलता मिलती है.

Make your article seo friendly

आपको आपके पुराने post को एक seo friendly article बनाना है. इसके बारे में हमने पहले ही आर्टिकल लिखा हुआ है और इसको link भी हमने इसी Story में  दी है.

Use Questions

आपको आपके blog में जतना हो सके Questions का इस्तेमाल करना है. यह चीज google को बेहद ही पसंद आती है. एसा करने से आपके आर्टिकल में views आने का chances बढ़ जाता है.

इस तरह से आप अपने पुराने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है. अधिक जानकारी के लिए हमारा आर्टिकल पढ़े जिसमे विस्तार से सब कुछ step by step बताया है.