शेयर बाजार में फिर हरियाली, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में बंद, इन शेयर्स ने किया कमाल
भारतीय शेयर बाजार में लगातार 3 सेशन से बढ़ोतरी दिख रही है.
हालांकि आज सुबह बाजार लाल निशान पर खुला और दिन भर की ट्रेडिंग में अल-और हरे निशान के बीच घूमता रहा.
आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुलने के बाद हरे निशान पर बंद हुआ है.
आज का कारोबार खत्म होने पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 284.42 अंक यानी 0.51% की तेजी के साथ 55,681.95 अंकों पर बंद हुआ है
जबकि निफ्टी 89.15 अंक यानी 0.54% की तेजी के साथ 16,610.00 अंकों पर बंद हुआ है.
अमेरिकी बाजार में आज डाओ जोंस 300 अंक के दायरे में कारोबार के बाद 50 अंक चढ़कर बंद हआ
वहीं, Nasdaq 1.6 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ. बेहतर नतीजों से Netflix में 7 प्रतिशत का उछाल देखा गया.