जो भी लोग Blogging कर रहे है या YouTube Channel चला रहे है उन सभी के दिमाग में एक न एक बार यह सवाल जरुर आता है की आखिर हम Blog या YouTube के लिए Topic कैसे ढूंढे?

आजकल सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है, इसके लिए कुच लोग ब्लॉग को चुनते है तो कुछ लोग YouTube को ताकि इसकी मदद से Affiliate Marketing करके अच्छा पैसा कमाया जा सके

लेकिन जिन लोगो के पास Blog या website नहीं है उनके दिमाग में सवाल जरुर आता है की क्या बिना Blog और Website के Affiliate Marketing कर सकते है?

अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढोगे तो आपको How to earn from Affiliate Marketing without website के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा.

7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website

आजकल Digital marketing का बहुत ही ज्यादा क्रेज बढ़ गया है, ऐसे में आपको बहुत सारे प्लेटफार्म भी मिल जाते है जहाँ पर आप आसानी से अपनी products को प्रमोट कर सकते हो. Online Communities भी उन में से एक है.

1. Post on Forums and Online Communities

अब देखते है की यह किस तरह से काम करता है. आपको सबसे पहले अपने Affiliate प्रोडक्ट के हिसाब से किसी Communities कोई join करना है बाद में आप ऐसे ग्रुप में अपना प्रोडक्ट शेयर कर सकते हो.

Social Media बहुत ही बढ़िया Ways to do Affiliate Marketing Without Website है. यहाँ पर आपको Facebook, Instagram, Twitter, LinkedIn और Pinterest जैसे प्लेटफोर्म मिल जाते है, जिसकी मदद से आप बहुत ही आसानी Affiliate Marketing कर सकते है.

लेकिन आप किस तरह से Social Media पर Affiliate Marketing करोगे? इसके लिए आपको बहुत अच्छी images बनानी है और इसमें अपनी products के बारे में कुछ लिखना है. इमेज को बहुत ही attractive बनाकर post करना है

आपको सिर्फ यही करना है की आपके जिस भी category की products को प्रमोट करना चाहते हो इसके बारे में 15 से 20 पेज की E-book लिखनी है बाद में आप इसको किसी भी जगह पर Free में शेयर कर सकते हो.

इसके अलावा आप इस E-book को अपने अपने Group जैसे की facebook में भी शेयर कर सकते हो. एसा नहीं है की आपको सिर्फ products के रिलेटेड ही ही E-book पब्लिश करनी  है.

आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग Video देखना पसंद करते है. आपको आजकल बहुत सारे videos ऐसे मिलेगे जिसमे mobile phones का review किया गया हो और ऐसे video को लोग काफी पसंद भी करते है और purchase भी करते है.

4. YouTube

बहोत सारे लोग Classifieds Websites में Ads या review करके affiliate link को प्रमोट करते है. Craigslist इस तरह की बहुत ही popular कंपनी है जहाँ लोग अपनी link को प्रमोट करते है.

5. Reviews for Classifieds Websites

अगर आपके पास emails का बहुत ही अच्छा लिस्ट है तो आप इसकी मदद से भी Affiliate Marketing कर सकते है. इसके लिए आपको कुछ free में service provide करवा नी है.

6. Email Marketing

Example:- आप कुछ इस तरह से post डाल सकते हो, "7 Ways to do Affiliate Marketing Without Website".ऐसे में जोई भी interested होगा वो आपसे email exchange करेगा. इस तरह से आपके पास बहुत सारे email आने लगेगे.

6. Email Marketing

आज बहुत ज्यादा लोग Blogging और YouTube में इसी तरीके को अपना कर अच्छा खासा traffic earn कर रहे है. यह तरीका किसी भी चीज के लिए कारगर साबित होता है.

7. Giveaways