12 Best WordPress Security Plugins (in 2022) : Bad Guys को दूर रखने के लिए
हमारे WordPress Blog को Secure करना बेहद ही जरुरी है, इसके लिए हमको Best WordPress Security Plugins की जरूरत होती है जिसकी मदद से हम हमारे blog को hack होने से बचा सकते है.
Best WordPress Security Plugins के बारे में बात करने से पहले हम यह देखते है की आखिर हमको wordpress security plugins की जरूरत क्यों होती है? चलिए देखते है इसके कुछ Reasons के बारे में.
1. Online Business के दौरान हमारे Data को चोरी होने से बचाता है. 2. हमारे ब्लॉग में Malware को आने से दूर रखता है. 3. हमारे blog और Website को hacker की नजर से बचाता है.
4. आपके Seo Rank को ख़राब होने से बचाता है. 5 हमारे Blog में Publish किए गए Content को delete होने से बचाता है. 6. हमारे login पेज को सुरक्षित करता है जिससे कोई भी हमारे ब्लॉग को इस्तेमाल ना कर सके.
Sucuri मार्केट में उपलब्ध एक बहुत ही Popular WordPress security plugin है. यह आपकी साइट को Malicious code, iframes, links, and suspicious activity के लिए स्कैन करता है.
iThemes Security भी WordPress site के लिए एक बहुत ही पोपुलर और Best WordPress security plugins है. इसमें आपको बहुत सारे Feature मिलते है.
Jetpack एक Popular WordPress Plugins है जो By Default ही WordPress में Install हुआ होता है. यह सिर्फ एक best security plugins ही नहीं है बल्कि आपको बहुत तरीके से मदद करता है.
Wordfence एक Free plugin है जिसमे आपको कई सारे security के features मिलते है. चलिए देखते है इसके बारे में.
इसमें आपको Malware Scanner मिलता है जो आपकी Site को scan करता रहता है और आपकी Login Security को बेहतर बनाता है.
All In One WP Security & Firewall बिलकुल Free है जो आपकी WordPress Site को Secure करता है.
Best WordPress Security Plugins के बारे में विस्तार से जानकी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर मौजूद आर्टिकल को जरूर पढ़े