Skip to content

Why Affiliate Marketing Worth It? 2022 : Know the 6 Reasons

Why Affiliate Marketing Worth It?, Affiliate Marketing क्यों फायदेमंद है

अगर आपके दिमाग में भी सवाल आ रहा है की Why Affiliate Marketing Worth It?, Affiliate Marketing क्यों फायदेमंद है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.

हम सभी लोग Online पैसे कमाना चाहते है पर बहुत ही कम लोग उसमे सफल होते है. एक Report के अनुसार पूरी दुनिया में जितने भी bloggers है उनमें से सिर्फ 10% Bloggers ही अच्छी Income कर रहे है. एसा क्यों होता है? क्या वो लोग अच्छे आर्टिकल नहीं डालते है? एसा इस लिए होता है क्यूंकि वो लोग बिना कुछ सोचे समझे दूसरों को देखकर काम करना शुरू कर देता है.

Affiliate Marketing एक बहुत ही बढ़िया रास्ता है Online earning के लिए. बस आपको एक बार समझना है की affiliate marketing kya hai, यह किस तरह  काम करता है. जब आप इसको अच्छे से समझ जाएँगे तब आपके दिमाग में कभी भी यह सवाल नहीं आएगा की is affiliate marketing profitable.

एसा नहीं है की Affiliate Marketing से सिर्फ पुराने bloggers ही पैसे कमा सकते है, नए bloggers के लिए इस Business में कोई जगह नहीं है. अगर आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हो तो यह आर्टिकल पूरा जरुर पढना. क्यूंकि इसमें आपको जानने को मिलेगा की Why Affiliate Marketing Worth It?

Affiliate Marketing क्यों फायदेमंद है – 6 Reasons Why Affiliate Marketing Worth It? 2022

Affiliate Marketing एक Powerful Business Model है. इसी लिए यहाँ पर आपको 6 Reasons Why Affiliate Marketing Worth It? के बारे में बताया जा रहा है.

1. Passive Income

ज्यादातर लोग Affiliate Marketing का चयन इसी लिए करते है ताकि वे लोग एक अच्छी Passive Income generate कर सके. अगर आप भी उनमें से एक है तो बेशक आपके लिए भी affiliate programs best है कमाई करने के लिए.

अगर दूसरे Online Business की बात करे तो Affiliate Marketing उन सभी से बेस्ट है. अगर आप Google Adsense से अपने Blog को monetize करके एक Passive Income प्राप्त करना चाहते हो तो वो भी एक सही तरीका है पर उसमे आप हमेशा इनकम प्राप्त नहीं कर सकेंगे. मैंने इसके बारे में Google Adsense vs Affiliate Marketing आर्टिकल में Details में बताया है की क्यों Affiliate Marketing Google Adsense से बेहतर है.

अगर आप एक बार समझ गए की what is affiliate market तो आपको हमेशा के लिए एक अच्छी Passive Income मिलना शुरू हो जाएगा. यह इतना मुश्किल भी नहीं है. इसी लिए आपको Affiliate Marketing को जरुर अपनाना चाहिए.

2. Stable Income Is Possible

Affiliate Marketing की यह बात मुझे सबसे ज्यादा पसंद आती है की इसमें आप एक अनुमान लगा सकते हो की आपको हर महीने कितनी Income मिलने वाली है. अगर आप एक बार पूरा setup कर लेते हो और गलती नहीं करते हो तो आपकी income कभी कम नहीं होगी पर बढती रहेगी.

इसमें आपको बहुत सारे रास्ते मिलते है अपनी Income को stable करने के लिए पर 4 रास्ते सबसे बेहतरीन है और ज्यादातर लोग इन्ही रास्तों की मदद से अपनी Income को stable बनाते है.

  1. Blogging:- आप एक affiliate marketing blog बनाकर अपनी इनकम को stable कर सकते हो. उसके लिए आपको शुरुआत में समय देना होगा  लेकिन जब आप एक बार सबकुछ सेट अप कर लेते हो तो आपको पैसे की चिंता नहीं होगी. इसके लिए आपके पास Seo का knowledge होना जरुरी है, जिसकी मदद से आप अपने blog पर traffic ला सकते हो. अगर आपके पास Seo का knowledge नहीं है और फिर भी google में rank करना चाहते हो तो हमारा आर्टिकल बिना seo के blog पर traffic कैसे लाए? पढ़ सकते हो.
  2. YouTube:- अगर आपके पास एक YouTube Channel है जिसमे अच्छे Subscriber है तो इसकी मदद से भी आप अपने Affiliate Sales को बढ़ा सकते हो. इसमें आपको Sponsorship भी मिलती है. अगर आप भी YouTube चैनल बनाना चाहते हो तो यह आर्टिकल 2021 में YouTube Channel कैसे बनाए ? काम आ सकता है.
  3. Podcast:- आजकल Podcast का चलन भी काफी बढ़ गया है. इसकी मदद से भी आप Affiliate Marketing कर सकते हो.
  4. Email List:- यह एक एसा तरीका है जिसकी मदद से आप बिना अपने ब्लॉग और वेबसाइट के भी Affiliate Marketing कर सकते हो. अगर आपके पास अच्छा-खासा ईमेल लिस्ट मौजूद है तो आप अपनी Income को Stable बना सकते हो.

3. Work From Home

अगर आप भी long term तक अपने घर या खुद की office में बैठ कर काम करके पैसा कमाना चाहते हो तो Affiliate Marketing सबसे बढ़िया तरीका है. अगर आप भी अपनी मर्जी के मुताबिक काम करना चाहते हो तो आपके लिए affiliate programs best है.

4. You Can Work with Big Companies

यहाँ पर आप सभी best affiliate marketing companies के साथ काम कर सकते हो. जैसे की Amazon Associates,ShareASale, ClickBank आदि.

एसी नाम चीन Companies के साथ आप काम करके अच्छे पैसे भी कमा सकते हो. इन बड़ी companies की products को promote करने से आपका Conversation रेट भी बढ़ता है.

जब भी आप online business की शुरुआत करते हो तब आपको कोई भी नहीं पहचानता है, जिसकी मदद से आप अपनी products को sale नहीं कर सकते हो पर एसी बड़ी affiliate marketing companies को ज्वाइन कर के आप अपना Online Business आसानी से grow कर सकते हो.

5. Not Technical knowledge requires

किस भी Online Business या Website को बनाने के लिए आपके पास Technical Knowledge होना अनिवार्य है पर Affiliate Marketing के लिए आपको किसी भी तरह का Tech knowledge होना जरुरी नहीं है. हर कोई इसको शुरू कर सकता है. यह कोई Rocket Science नहीं है.

6. Very Minimum Cost

अगर आप किसी भी तरह का Business करते हो तो आपको यह शुरू करने में बहुत ही ज्यादा खर्च करना पड़ता है लेकिन इस Business में आपको किसी भी तरह की Cost नहीं आती है. अगर आती भी है तो बहुत ही कम आती है. जिसमे आप Web Hosting और Domain buy करते हो. फिर भी यह बहुत ही कम ख़र्चा है दूसरे business के मुकाबले.

अगर आप YouTube Channel और Facebook Group की मदद से Affiliate Marketing करते हो तो आपको एक रुपए का भी खर्च नहीं आता है.

Final Thoughts: Why Affiliate Marketing Worth It?

अगर आप ऊपर दी गई सारी बातों को अच्छे से समझते हो तो आपको भी लगेगा की Why Affiliate Marketing Worth It? यह एक एसा business है जिसको हर कोई join करके अच्छा पैसा कमा सकता है.

आजकल Traveling का चलन भी बहुत ही बढ़ गया है, अगर आप को भी घूमना बहुत ही पसंद है तो आप best travel affiliate program को ज्वाइन करके अच्छा पैसा कम सकते हो. इसके लिए आपको एक YouTube चैनल की जरूरत पड़ेगी.

अगर आप भी उनमें से एक है जो traveling करके पैसा कमाना चाहते है तो आप हमारा आर्टिकल highest paying affiliate program in india को पढ़ कर ऐसे affiliate program को ज्वाइन कर सकते हो.

उम्मीद है आपको Affiliate Marketing क्यों फायदेमंद है – 6 Reasons Why Affiliate Marketing Worth It? 2022 आर्टिकल पसंद आया होगा. कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.

Why Affiliate Marketing Worth It? 2022 : Know the 6 Reasons
Bhavesh Patel
Website | + posts

मेरा नाम है Bhavesh Patel. में इस ब्लॉग का संस्थापक हु. इस ब्लॉग पर आपको Internet और Blog से किस तरह से पैसा कमाया जा सकता है इसके बारे में Genuine जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *