जब भी हम Blogging की शुरुआत करते है तब हमारे मन में सवाल जरुर आता है की Why is web hosting a necessity? Why Do You Need Web Hosting? क्या Blogging करने के लिए Web Hosting की जरुरत होती है? Do I need web hosting for WordPress? ऐसे बहुत सारे सवाल हमारे दिमाग में आते है.
हम जब भी Blog बनाने के बारे में सोचते है तब सबसे पहले Free Web Hosting के बारे में ही सोचते है, या फिर BlogSpot पर Free blog बनाते है. इसमें कोई ख़राबी नहीं है. शुरुआत में आपको सीखने के लिए BlogSpot का इस्तेमाल करना चाहिए. मगर आप एक Web Hosting को Afford कर सकते हो तो आपको शुरुआत से ही WordPress Web Hosting पर Start करना चाहिए. लेकिन यहाँ पर यह मत पूछना की Does WordPress provide free hosting?
WordPress एक Platform है जो आपको Web Hosting buy करने के बाद अपनी Website को run करने में आपकी मदद करता है. आपके मन में यह सवाल जरुर आना चाहिए की How much does it cost to host a website on WordPress?
इसी लिए में आज यह आर्टिकल लिख रहा हु Why Do You Need Web Hosting, ब्लॉग के लिए hosting लेना क्यों जरुरी है? मुझे उम्मीद है की यह आर्टिकल पढने के बाद आप कभी नहीं पूछेंगे की Why Do I Need Web Hosting.
Why Do You Need Web Hosting – ब्लॉग के लिए hosting लेना क्यों जरुरी है?
ब्लॉग के लिए hosting लेना क्यों जरुरी है? इसके बारे में बात करने से पहले थोडा जन लेते है की Web Hosting क्या है? यह कैसे काम करती है?
Web Hosting क्या है?
आप Web Hosting को एक घर कह सकते हो जहाँ पर आप अपनी सभी चीजों को रख सकते हो जैसे की Furniture, Chair, goods आदि. ठीक इसी तरह आपको HTML File, CSS Files, Documents और Images को Store करने के लिए आपको एक जगह चाहिए और वो जगह आपको Web Hosting Company से मिलता है. जिसको हम 1 साल के या 2 साल के rent पर लेते है.
जब भी आप Web Hosting buy करते हो तो आपको यह कुच space provide करता है जिसको हम Storage कहते है. इसी की मदद से हम हमारी Website को Internet पर Live कर सकते है जिससे लोग इसको देख सके. पर इसके लिए हमारे पास एक Domain नाम भी होना अनिवार्य है. यदि आप Hostinger Web Hosting से 1 साल की WordPress Web Hosting buy करते हो तो आपको Free domain भी दिया जाएगा. आप इस Image को क्लिक करके Hostinger Web Hosting को buy कर सकते हो जहाँ पर आपको 90% तक का Discount मिलेगा.
चलिए अब देखते है की Why We Need Web Hosting
1. You Have Control On Your Blog
जब भी हम BlogSpot पर अपना Blog बनाते है तो हमको Web Hosting Buy करने की जरूरत नहीं पड़ती है, पर यहाँ पर पूरा Control Google के पास होता है. हम अपनी अनुसार अपने Blog को Customize नहीं कर सकते है. यदि हमसे गूगल की कोई भी नीति का उल्लंघन होता है तो वो हमारा Blog Delete भी कर सकता है.
जबकि WordPress Blog पर पूरी तरह से हमारा Control होता है. आपको Internet पर ऐसे कई सारे Example मिल जायेगा जहाँ पर Website का owner बहुत ही अच्छी earning कर रहा था पर Google ने कुछ रूल को ब्रेक करने की वजह से उनकी Site को डिलीट कर दिया था. एसा आप के साथ ना हो इसी लिए Web Hosting लेकर WordPress पर blog बनाना बेहद ही जरुरी है. क्यूंकि यह एक Business है जिसको हम आगे लेकर जाना चाहते है, पैसे कमाना चाहते है और एसा तब ही मुमकिन हो सकता है जब आपके पास अपने ब्लॉग पर पूरा Control हो.
2. More Customization Options
Why We Need Web Hosting का दूसरा सबसे बड़ा कारन यह है की आपको अपने Blog से पैसा कमाना है तो आप उस ब्लॉग को अच्छे से Customize और Design करना होगा. एसा तब ही मुमकिन होगा जब आपके पास Web Hosting हो. में यहाँ पर Free Web Hosting की बात नहीं कर रहा हु.
Free Web Hosting तो Blogger के Free ब्लॉग से भी बहुत ही ज्यादा रिस्की है. क्यूंकि यहाँ पर आपका सारा डेटा बहुत सारे लोगो के पास आसानी से जा सकता है. क्यूंकि एक ही server पर बहुत सारी site Host की जाती है.
इसके अलावा आप को Free Hosting में अच्छी Design और Theme नहीं मिलती है. इसके बिना आप अपने ब्लॉग को ठीक तरह से Customize नहीं कर सकते हो. इसी लिए हमेशा Paid Web Hosting ही खरीदनी चाहिए.
3. Your Website is Safe
WordPress Web Hosting पर आपको बहुत सारे Security के Plugins मिल जाते है जो आपकी Website को Hacker से सुरक्षित रखता है. हमको पता ही है की Internet पर काम करना जितना आसान है उतना ही मुश्किल काम है अपनी Website को hacker से बचाना. इसके लिए आप हमारे आर्टिकल Must have Plugins को पढ़ सकते हो.
Free Hosting में आपको किसी भी तरह की Security नहीं मिलती है यह सिर्फ आपको Paid Web Hosting में ही मिली है. इसके अलावा आप Spammer से भी अपने blog को बचा सकते हो. जो की Free BlogSpot Blog में Possible नहीं है.
वैसे Blogger Blog Security के मामले में सुरक्षित है लेकिन यदि आपके ब्लॉग को कुछ भी होता है तो वो आपकी किसी भी तरह से मदद नहीं करता है, वही HostGator Web Hosting और Hostinger Web Hosting में आपको तुरंत ही इसका Solution मिलता है. क्यूंकि ज्यादातर Web Hosting Company 24/7 Help Support देती है. जो आपको Free Web Hosting में नहीं मिलता है.
4. Better Seo Ability
हमारे ब्लॉग को रैंक करने के लिए Seo कितना जरुरी है यह बात तो आपको पता ही होगा. बिना Seo के google में रैंक करना मुश्किल है, फिर भी हमारे आर्टिकल बिना seo google में rank कैसे करे की मदद से आप गूगल में रैंक कर सकते हो. पर यदि आपके पास seo का Knowledge होगा तो आप बहुत ही जल्दी रैंक कर सकते हो.
अगर आप WordPress में ब्लॉग बनाते हो तो आपको बहुत सारे seo plugins in wordpress मिल जाते है जैसे की rank math seo और yoast seo pluggin. यह दोनो ही best seo plugins for wordpress है. जिसकी मदद से आप Seo Friendly Post लिख सकते हो.
5. Hosting is not that Expensive
How much does it cost to host a website on WordPress? Web Hosting इतनी ज्यादा Costly भी नहीं होती है. अगर आप Hostinger के एक साल की WordPress Web Hosting की किमंत देखते है तो यह साल की करीब 4000 के अंदर ही आपको मिलती है. दूसरी Web Hosting Company में भी आपको Shared Web Hosting की किमंत साल का 5000 से ज्यादा नहीं होगा. मतलब की महीने का 400 INR होता है.
आज के समय में Rs. 400 महिना कुछ भी नहीं होता है. और हम यह Investment हमारे Future के लिए कर रहे है. इस हिसाब से देखते है तो हमको Web Hosting जरुर buy करना चाहिए. क्यूंकि आने वाले समय में यही Rs. 400 आपको 400 डॉलर per month मिलेगा. WordPress की मदद से आप बहुत ही अच्छी तरह से Affiliate Marketing कर सकते हो. जो आज की तारीख में सबसे बढ़िया platform है अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए.
उम्मीद है आपको समज में आ गया होगा की How much should I pay for web hosting?
6. Free Blog is Not Look Professional
अगर आप सिर्फ अपने Passion के लिए ही Blogging कर रहे है तब तो आपको Web Hosting buy करने की कोई जरूरत नहीं है, क्यूंकि आपको अपने ब्लॉग के बारे में लोग क्या सोच रहे है इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्यूंकि आपको इससे पैसा नहीं कमाना है. अगर एसा है तो आप बेशक Free Blog बनाकर काम कर सकते हो.
अगर आप अपने ब्लॉग को एक Business की तरह देख रहे हो तो यह बेहद ही जरुरी है की लोग आपको एक Professional Blogger समझे. इसके लिए आपका Blog WordPress पर होना बेहद ही जरुरी है. कई सारे एसे highest paying affiliate program in india
है जो सिर्फ Professional Blogger को ही approval देते है.
इसके अलावा आप Flyout के साथ जुड़ कर भी बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो. इसका Approval भी सिर्फ आपको WordPress पर ही दिया जाता है. यदि आप Flyout क्या है इसके बारे में जानना चाहते हो तो Flyout से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल को जरुर पढ़े.
अंतिम शब्द
अगर आप किसी भी तरह का Online या Offline Business करना चाहते हो तो आपको थोडा बहुत Investment करना ही पड़ता है. Offline Business की तुलना मे Online Business में कम खर्च होता है और कमाई अधिक होती है. पर इसके लिए आपको कुछ खर्च करना पड़ेगा. कहते है की “कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है” Blogging भी ठीक इसी तरह से है.
यदि आप अपने ब्लॉग से पैसा कमाना चाहते हो तो आपको WordPress Web Hosting लेनी ही पड़ेगी. एसा नहीं है की आप Free blog से पैसा नहीं कम सकते हो. मैंने पहले ही आर्टिकल लिखा है की Free Blogger Blog से पैसा कैसे कमाए. लेकिन अगर आप Long Term में कमाई करना चाहते हो जैसे https://neilpatel.com/ (Neil Patel) और https://www.shoutmeloud.com/ (Harsh Agrawal) कर रहे है तो आपको WordPress Web Hosting जरुर buy करनी होगी.
उम्मीद है आपको Why Do You Need Web Hosting, ब्लॉग के लिए hosting लेना क्यों जरुरी है? आर्टिकल की सारी बातें समज आई होगी. अगर अब भी कोई सवाल है तो कमेंट करके जरुर बताना. साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करना.